Search

बच्चों को 25 वर्षों तक मिले शिक्षा ताकि देश के उज्ज्वल भविष्य में दे सकें अपना योगदान : राज्यपाल

Garhwa :  रंका अनुमंडल के रमकंडा प्रखंड परिसर में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का भव्य स्वागत किया गया. मौके पर राज्यपाल को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद सीपी राधाकृष्णन ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिसर में वृक्षारोपण किया. वहीं प्रखंड परिसर के सभागार में जनता से संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल शामिल हुए और लोगों को संबंधित किया. इस मौके पर सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि विकास के मामले में नीचे से दूसरे पायदान पर खड़ा झारखंड को अग्रणी श्रेणी में लाने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. उन्होंने जोर दिया कि बच्चों को 25 वर्षों तक शिक्षा ग्रहण कराएं ताकि सही मार्गों पर चलकर देश के उज्जवल भविष्य में अपना योगदान दे सकें. प्रधानमंत्री आवास, घर-घर जल-नल योजना और इंफ्रास्ट्रक्चर की चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज से 9 वर्ष पूर्व भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में काफी नीचे था. प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से देश उच्चतर स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुआ है. इसे भी पढ़ें :बिहारः">https://lagatar.in/bihar-machines-being-imported-from-outside-now-preparing-to-remove-the-debris-of-mahasetu/">बिहारः

बाहर से मंगाई जा रही मशीनें, अब महासेतु के मलबे को निकालने की चुनौती
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/rrrr-2-2.jpg"

alt="" width="600" height="340" />

सरकार गरीबों को ऊपर उठाने का प्रयास कर रही है- राज्यपाल

राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि गढ़वा, राज्य या देश स्तर पर जो भी सहयोग उनके द्वारा संभव होगा उसे वो करेंगे. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को उठाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. राज्य और केंद्र सरकार से ज्यादा से ज्यादा फंड उपलब्ध करा कर बच्चों के शैक्षणिक स्तर को विकसित करना जरूरी है. सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि जब बच्चे शिक्षित होंगे तभी हमारा समाज आगे बढ़ पाएगा. बच्चों की शिक्षा पर बोलते हुए उन्होने कहा कि यहां के बच्चों को विदेश जाने के लिए भी सरकार अनुदान दे रही है. बच्चों को 25 वर्षों तक यदि माता-पिता अपने बच्चों को सही ढंग से शैक्षणिक स्तर को ऊंचा करने में सहयोग कर दें तो वे गलत रास्ते पर नहीं जाएंगे.

राज्यपाल ने दो आदिवासी विद्यालय खोलने का दिया आश्वासन

आदिवासी समाज के उत्थान के लिए राज्यपाल चिंतित दिखे. राज्यपाल ने दो आदिवासी विद्यालय खोलने की भी बात कही. मौके पर उपस्थित अमरनाथ दिव्यांग को ट्राई साइकिल देकर सीपी राधाकृष्णन ने विदा किया. सामाजिक कल्याण विभाग से आई हुई सेविकाओं के कार्यक्रम गोद भराई में भी राज्यपाल शामिल हुए. उन्होंने इनके कार्यों की प्रशंसा की. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/rrrr-3-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-inter-students-in-womens-college-will-deposit-fees-in-general-section-instead-of-computer-section/">जमशेदपुर

: वीमेंस कॉलेज में इंटर की छात्राएं कंप्यूटर सेक्शन के बजाय जेनरल सेक्शन में जमा करेंगी फीस

डीसी ने बूढ़ा पहाड़ पर चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी दी

मौके पर गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर ने जिले में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल्य बूढ़ा पहाड़ पर कई विकास योजनाएं चल रही है. स्वयं सहायता के द्वारा गांव में हो रहे विकास के बारे में उन्होंने बताया. स्वयं सहायता समूहों बसंती पन्ना सुनीता कुजूर रिवाल्विंग फंड के तहत 8 करोड़ 40 लाख रुपए का चेक दिया गया. वहीं पर सीआईएफ के 662 स्वयं सहायता समूह रानी सरिता समूह को 72 लाख 83 रूपये दिया गया. सीसीए को 18 करोड़ 30 लाख ₹75000 का चेक दिया गया. आशीर्वाद योजना के लिए भी विकास के लिए राशि दी गई.

मौके पर बड़े अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, पलामू के आईजी राजकुमार लकड़ा, रंका अनुमंडल पदाधिकारी रामनारायण सिंह, रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, नगर उंटारी अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस आलोक कुमार, रमकंडा प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह, मुंडा भंडरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती, रंका प्रखंड विकास पदाधिकारी पदाधिकारी अंचल पदाधिकारी शंभू राम, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp